-->
भारत के मशहूर कॉमेडियन ने फतेहपुर दीपोत्सव मेला में मचाया धमाल..

भारत के मशहूर कॉमेडियन ने फतेहपुर दीपोत्सव मेला में मचाया धमाल..


फतेहपुर दीपोत्सव मेला की कामेडी नाइट में पहुंचे भारत के मशहूर कामेडियन एंव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव जिन्होंने अपनी लाजावाब कामेडी अंदाज़ से लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। राजू श्रीवास्तव के मंच पर पहुंचते ही दर्शकों की दीवानगी पर बाधा बनी पुलिस से कहा कि मैं जानता हूं यह फतेहपुरिया हैं, पहले गुर्राएंगे फिर धीरे-धीरे नार्मल हो जाएंगे, यह मेरे अपने हैं। मशहूर कामेडियन को देखने और सुनने के लिए उनके दर्शकों से पूरा आइटीआइ मैदान भरा रहा। जब राजू श्रीवास्तव ने फतेहपुर की जनता को मुख़ातिब होकर एक डायलॉग बोला वैसे ही पूरे मैदान से तालियों की गड़गड़ाहट की गूँज उठने लगी.


दर्शकों को गुदगुदाते हुए प्यार की परिभाषा समझायी। बोले, राधा जैसा प्रेम करोगे तो घनश्याम मिलेंगे, जबरदस्ती करोगे तो आशाराम बनेंगे। मंच पर पहुंचने से पहले उनका स्वागत अनोखे अंदाज में हुआ। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बैंड बाजा के साथ उन्हें मंच तक पहुंचाया। मंच में पहुंचे तो अरे दीवानों, मुझे पहचानों की धुन के बीच उन्होंने इंट्री ली। मजाकिया अंदाज में यूपी विधान सभा चुनाव की तस्वीर पेश कर दी। एक नेता जी से मुखातिब होकर बोल उठे आज कल यह अखिलेश के पास फोन करते हैं, और योगी का नंबर मांगते हैं, लेकिन अखिलेश भी होशियार है वह इन्हें मायावती का नंबर दे देते हैं। इस मौके पर डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी राजेश सिंह, सीडीओ सत्य प्रकाश, एडीएम धीरेंद्र सिंह, एसडीएम एनपी मौर्य, ईओ मीरा सिंह, सीपीएस के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव समेत अनेक अधिकारी व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी बन रही है। यह कला प्रतिभाओं के लिए सुनहरा मौका है। योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कि वर्षों से चल रही मांग को भाजपा ने पूरा किया। फिल्म सिटी बनने से उन प्रतिभाओं को भी मुकाम मिलेगा जो सफलता पाने के लिए मुंबई में जाकर संघर्ष करते हैं।

0 Response to "भारत के मशहूर कॉमेडियन ने फतेहपुर दीपोत्सव मेला में मचाया धमाल.."

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article