जिला फतेहपुर के वरिष्ठ नेता असलम शेर खान बसपा पार्टी से हुए निष्कासित...
फतेहपुर: जिला फतेहपुर के वरिष्ठ बसपा नेता असलम शेर खान को पार्टी से शनिवार को निष्कासित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उन पर पार्टी के विरोध में काम करने और अनुशासनहीनता का आरोप लगा है। हालांकि यह स्पष्ट रूप से बताया जा रहा है कि लगातार हिदायत के बावजूद सुधार न होने पर यह कदम उठाया गया है।
वहीं जिलाध्यक्ष नीरज कुमार पासी का कहना है कि कई बार आगाह करने के बाद भी असलम शेर खान अपनी मनमानी कर रहें थे। हालांकि विधानसभा चुनाव की नजदीकियों के बावजूद वह ऐसा काम कर रहे थे जो किसी भी संगठन के ढांचे पर भारी पड़ सकता है।
वहीं निष्कासित नेता असलमशेर खान ने सभी आरोप बेबुनियाद बताए हैं। आपको बता दें कि असलम शेर खान का बसपा से गहरा नाता रहा है। वह पार्टी में करीब पिछले 25 सालों से जुड़े है।
हालांकि कि असलम शेर खान बसपा पार्टी के साथ हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहें हैं,उनकी पार्टी में गहरी पैठ भी मानी जाती है। असलम शेर खान ने बताया कि अभी तक उन्हें पार्टी हाई कमान की ओर से इस संबंध में कोई भी पत्र प्राप्त नहीं हुआ है|
पार्टी के वह एक सच्चे सिपाही रहे हैं और जिले में पार्टी को मजबूती देने का काम किया है। जिले के कई पदाधिकारियों से इस विषय पर फोन पर बात हुई है और उन्होंने संगठन के इस कदम को गलत बताया है। जल्द ही वह हाईकमान से इस विषय पर बात करेंगे।
0 Response to "जिला फतेहपुर के वरिष्ठ नेता असलम शेर खान बसपा पार्टी से हुए निष्कासित..."
Post a Comment