भूतों के डर से एक खुशहाल गांव खंडहर में हुआ तबदील, जानिये क्या है रहस्यमयी घटना...
लखनऊः टीवी सीरियल और फिल्मों में तो भूत-परेत के किस्से तो बहुत देखें होंगे लेकिन आपको बतादें कि इस गांव की कहानी किसी हॉरर् फिल्मों से कम नहीं है एक ऐसा खुशहाल गांव जो छतरपुर जिला से मात्र 40 किमी दूर है उस गांव का नाम है चौका। आपको बतादें कि "चौका" गांव में बेहद चौका देने वाली घटना सामने आई है जानिये आखिर क्यों 15 सालों के अंदर पूरा गांव खाली हो गया है।लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान तक नहीं दिया है। 100 घर की यह बस्ती, खंडहर में हुई तबदील।
मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के चौका गांव में लगातार कोई न कोई घटनाएं होती रहती हैं भयानक घटनाओं के वजह से पूरा गांव सहमा हुआ रहता है आपको बतादें गांव की 85% प्रतिशत आबादी डर की वजह से गांव छोड़कर चली गई है। वहीं गांव में सिर्फ 15% प्रतिशत आबादी रह रही है। हालांकि गांव वालोें का कहना है कि इस गांव में भूत प्रेत का सहाया है जिसके वजह से कई अनहोनी घटनाएं हो चुकीं हैं। हालांकि यह बात में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि हमारी वेब साइट नहीं करती है।
आपको बतादें कि छतरपुर जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव है चौका जो पिछले कुछ सालों से आबाद था। करीब 100 मकानों में बसा हुआ यह गांव जिसकी आबादी भी लगभग 400 के आसपास थी। गांव के लोग अपनी खुशहाल ज़िंदगी जी रहे थे। लेकिन फिर गांव वालों को अचानक से अनजान साए दिखने लगे, गांव में अनहोनी घटनाएं होने लगी। सभी गांववासी धीरे-धीरे बीमार होते गए। बीमारी के कारण कुछ लोगों की मौत होने लगी जिसके बाद गांव खाली होने लगा।
गांव की महिलाएं भी अजीब सी हरकतें करने लगी थी। बच्चों से लेकर गांव में रहने वाला हर शख्स बीमार होता जा रहा था। सभी के दिलों में डर बैठ सा गया था आखिर गांव के लोगों को हुआ क्या है। पूरे गांव के लोगों में फैली यह बीमारी कैसी है। गांव वाले डर की वजह से गांव खाली करने लगे, हालांकि देखते ही देखते पूरा गांव खाली हो गया।
वहीं गांव में रहने वाले आत्माराम पांडे और बच्चू यादव का कहना है कि15 पहले तक गांव में सब कुछ ठीक था। अचानक गांव के लोगों की तबीयत खराब होने लगी।
गांव में रहने वाली महिलाएं अजीबोगरीब हरकतें करने लगती थी। लोग मर रहे थे गांव के अंदर लोगों को अजीबोगरीब साए दिखाई दे रहे थे। यही वजह रही कि गांव धीरे-धीरे खाली हो गया और आज गांव पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया है।
गांव के लोगों का कहना है कि अब गांव में सिर्फ 4 लोग ही रहते हैं। वह भी सिर्फ बुजुर्ग जिनकी उम्र 70 से अधिक है। लोग एक-एक करके पलायन कर गए लेकिन न तो गांव में जिला प्रशासन का कोई अधिकारी आया और न ही किसी ने यह जानने की कोशिश की है कि आखिर गांव के लोग अपने घरबार छोड़कर क्यों जा रहे हैं।
0 Response to "भूतों के डर से एक खुशहाल गांव खंडहर में हुआ तबदील, जानिये क्या है रहस्यमयी घटना..."
Post a Comment