भाजपा नेता पर हमला करने वाला सपा नेता ने किया कोर्ट में सरेंडर...
फतेहपुरः भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी पर हमला करने वाले चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा समेत तीन आरोपियों ने गुरुवार को कोर्ट में खुदको किया सरेंडर। हालांकि एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने 20 अज्ञात हमलावरों की पहचान की प्रक्रिया चालू कर दी है।
जिला अस्पताल तिराहे के पास भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी फैजान रिजवी के साथ 22 नवंबर को मारपीट की गई थी। इस मामले में चेयरमैन प्रतिनिधि सभासद हाजी रजा, अयाज उर्फ राहत सभासद, शमशाद, जुनैद उर्फ जुन्ना, गुलाम और बीस अज्ञात के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले में आरोपी पक्ष से बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शफीकुल गफ्फार से गुरुवार सुबह सरेंडर का प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया।
इस दौरान करीब 10 बजे आरोपी हाजी रजा, राहत, शमसाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष के चेंबर पर पहुंच गए। अध्यक्ष समेत कई वकीलों के साथ तीनों आरोपी सीजेएम कोर्ट में हाजिर हुए।
सीजेएम के अवकाश में होने के चलते एसीजेएम रोमा गुप्ता ने सुनवाई की। उसके बाद तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच लॉकअप ले जाया गया। कैदी वाहन से तीनों आरोपियों से कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 12 बजे जेल पहुंचाया गया है।
वहीं पुलिस भाजपा नेता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में लूट के मुकदमे को लेकर आरोपियों से पूछताछ करेगी साथ ही लूट की रकम बरामद करगी। वहीं घटना में शामिल सभी अज्ञात आरोपियों के बारे में पूछताछ कर सकती है।
0 Response to "भाजपा नेता पर हमला करने वाला सपा नेता ने किया कोर्ट में सरेंडर..."
Post a Comment