मौरंग खदान से ओवरलोड ट्रक निकलने के चलते ग्रामीणों ने किया सड़क जाम...
फतेहपुर: मोरंग ओवरलोडिंग के विरोध में ग्रामीणों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। आपको बतादें की अढावल खदान से निकल रहे वाहन की टक्कर से बिजली का पोल टूटने से नाराज महमदपुर के ग्रामीणों हंगामा काटा और सड़क जाम कर दी। वहीं ग्रामीणों की मांग है की खदान से निकलने वाले वाहनों को गांव के बाहर से पास कराया जाए। हालांकि अफसरों ने आश्वासन देते हुए कहा की जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी साथ ही ग्रामीणों से सड़क जाम हटाने की अपील की।
ललौली थाने के महमदपुर गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरलोड ट्रक निकलने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। बीती रात गांव में ओवरलोड वाहन ने बिजली का पोल तोड़ दिया, जिससे पूरे गांव की बिजली गुल हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि मौरंग लदे वाहनों की मनमानी से गांव में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, ऐसे में वाहनों की गांव के अंदर से इंट्री बंद होनी चाहिए। मौके पर पहुंचे अफसरों को ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल खदान से निकलने वाले ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर उनके मवेशियों की मौत हो गई थी। मांग की कि खदान से निकलने वाले ट्रकों को रोका जाए और उन्हें गांव के बाहर से पास कराया जाए। जिससे ग्रामीण धूल, बीमारी और हादसों से बच सके। हंगामा करने वालों में बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं भी मौजूद थीं।
0 Response to "मौरंग खदान से ओवरलोड ट्रक निकलने के चलते ग्रामीणों ने किया सड़क जाम..."
Post a Comment