फतेहपुर के एक स्कूल में 'मेरा वोट मेरा अधिकार' मतदान जागरूकता अभियान के तहत बच्चो में उत्साह देखने को मिला...
फतेहपुर: जिला फतेहपुर में स्कूल के बच्चों को 'मेरा वोट मेरा अधिकार' मतदान जागरूकता अभियान के तहत लोकतंत्र मज़बूत बनाने का पाठ बताया गया वहीं लोकतंत्र के गठन को लेकर शत प्रतिशत मतदान के लिए स्कूली बच्चे भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
स्वीप कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए जहां विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं, वहीं बच्चे रैली निकाल कर लोगों को मतदान अवश्य करने के लिए जागरुक भी कर रहे हैं।
शनिवार को शहर के एक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अम्बरीश सिंह आदि की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें नागरिकों से मतदान करने के लिए हस्ताक्षर भी कराए गए। इसके अलावा निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं भी हुईं। वहीं बच्चों ने रैली निकाल कर जागरूकता फैलाई।
0 Response to "फतेहपुर के एक स्कूल में 'मेरा वोट मेरा अधिकार' मतदान जागरूकता अभियान के तहत बच्चो में उत्साह देखने को मिला..."
Post a Comment