-->
खेत में निकला 15 फीट का अजगर लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सुरक्षित स्थान पर छोड़ा! फतेहपुर

खेत में निकला 15 फीट का अजगर लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सुरक्षित स्थान पर छोड़ा! फतेहपुर

फतेहपुर में खेत में काम करते समय एक बड़ा अजगर दिखाई दिया। खेत में काम कर रहे किसान ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने अजगर को किसी तरह पकड़कर रस्सी से बांधकर वन विभाग को जानकारी दी।



जिले के खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर रायपुर भसरौल मजरे अगलेहार गांव में राम सजीवन निषाद खेत में काम कर रहा था तभी एक बड़ा करीब 15 फीट का अजगर खेत से होकर कच्ची सड़क पर जा पहुचा। यहां पर कुछ जानवर चारा चर थे और बच्चे भी मौजूद थे। अजगर को देखकर शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और किसी तरह अजगर को रस्सी से पेड़ से बांध दिया और वन विभाग को सूचना दी।



ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील

ग्रामीण भूरी निषाद, ओम प्रकाश सिंह, बलबीर ने बताया कि कुछ दिन पहले भी अजगर दिखा था और एक बिल्ली को निगल लिया था। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी ने बताया कि एक अजगर मिलने की जानकारी पर टीम ने पहुंचकर अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान गंगा नदी किनारे छोड़ दिया।अजगर की लंबाई लगभग 10 मीटर व 70 किलो के आस पास था। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण अजगर खेत में निकलकर आ गया होगा। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

0 Response to "खेत में निकला 15 फीट का अजगर लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सुरक्षित स्थान पर छोड़ा! फतेहपुर"

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article