-->
बसपा सुप्रिमों मायावती ने तीन कृषि कानून को वापस लेने पर केंद्र सरकार को कहा देर आए दुरुस्त आए...

बसपा सुप्रिमों मायावती ने तीन कृषि कानून को वापस लेने पर केंद्र सरकार को कहा देर आए दुरुस्त आए...


लखनऊः
गुरू नानक जंयती पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संभोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लेकर किसानों के हक में एक बड़ा फैसला किया है, आपको बतादें कि पिछले कई महिनों के आनदोलन के बाद अब किसानों के चेहरों में खुशहाली देखने को मिली है प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले पर किसानों ने खुलकर स्वागत किया है लेकिन विपक्ष के कुछ नेता इसे बीजेपी की हार बता रहें हैं उनका कहना है कि उपचुनाव में बीजेपी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है इसी डर के वजह से तीन कृषि कानून को वापस लेने के लिए सरकार को आगे आना पड़ा है।

हालांकि वहीं बसपा सुप्रिमों एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट में कहा कि " देश में तीव्र आन्दोलन के बाद तीन विवादित कृषि कानूनों की वापसी की केन्द्र सरकार की घोषणा का देर आए दुरुस्त आए यह कहकर स्वागत किया गया, किन्तु इसे चुनावी स्वार्थ व मजबूरी का फैसला बताकर भाजपा सरकार की नीयत पर भी शक किया जा रहा है। अतः इस बारे में कुछ और ठोस फैसले जरूरी।


इसके लिए किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए नया कानून बनाना तथा देश की आन, बान व शान से जुड़े अति गम्भीर मामलों को छोड़कर आन्दोलित किसानों पर दर्ज बाकी सभी मुकदमों की वापसी आदि करना भी केन्द्र सुनिश्चित करे तो यह उचित होगा"


वहीं बसपा सुप्रिमों मायावती ने कांग्रेज़ पार्टी पर निशाना सादते हुए कहा कि "
वैसे पूर्व में देश ने खासकर कांग्रेस पार्टी की श्रीमती इन्दिरा गंधी की रही सरकार के अहंकार एवं तानाशाही वाले रवैये आदि को काफी झेला है, किन्तु अब पूर्व की तरह वैसी स्थिति देश में दोबारा उत्पन्न नहीं हो, ऐसी देश को आशा है"।



0 Response to "बसपा सुप्रिमों मायावती ने तीन कृषि कानून को वापस लेने पर केंद्र सरकार को कहा देर आए दुरुस्त आए..."

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article