-->
कोरोना संक्रमण बचाव के लिए पीएम मोदी का मंत्र- हर घर टीका, घर-घर टीका...

कोरोना संक्रमण बचाव के लिए पीएम मोदी का मंत्र- हर घर टीका, घर-घर टीका...


लखनऊ:
 पीएम मोदी ने आज देश में कोरोना टीकाकरण में पिछड़ने वाले जिलों के मुख्यमंत्रियों के साथ हालात की समीक्षा की। इस दौरान पीएम मोदी ने 'हर घर टीका, घर-घर टीका' का मंत्र देते हुए कहा कि हमें अभी भी पूरी तरह से सावधानी  बरतने की जरूरत है। देश में 13 राज्यों के 48 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना टीकाकरण की पहली डोज 50 प्रतिशत तक नहीं पहुंच पाई है।

हालांकि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 100 साल की इस सबसे बड़ी महामारी में देश ने कई चुनौतियों का सामना किया है। कोरोना से देश की लड़ाई में एक खास बात ये भी रही कि हमने नए-नए समाधान खोजे। आपको भी अपने जिलों में टीकाकरण बढ़ाने के लिए नए तरीकों पर और ज्यादा काम करने की ज़रूरत है। 

पीएम ने कहा कि अभी तक आप सभी ने लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने और वहां सुरक्षित टीकाकरण के लिए प्रबंध किए। अब हर घर टीका, घर-घर टीका, इस जज्बे के साथ आपको हर घर पहुंचना है। अपने जिलों में एक-एक गांव, एक-एक कस्बे के लिए अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वो भी बनाइए। आप क्षेत्र के हिसाब से 20-25 लोगों की टीम बनाकर भी ऐसा कर सकते हैं।

वहीं मोदी ने ये भी कहा कि सबको मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत हम एक दिन में करीब-करीब ढाई करोड़ वैक्सीन डोज लगाकर दिखा चुके हैं। ये दिखाता है कि हमारी कैपेबिलिटी क्या है, हमारा सामर्थ्य क्या है। हर घर पर दस्तक देते समय, पहली डोज के साथ-साथ आप सभी को दूसरी डोज पर भी उतना ही ध्यान देना होगा। क्योंकि जब भी संक्रमण के केस कम होने लगते हैं, तो कई बार तात्कालिकता वाली भावना कम हो जाती है। लोगों को लगने लगता है कि, इतनी भी क्या जल्दी है, लगा लेंगे।

मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मेरी वेटिकन में पोप फ्रांसिस जी से भी मुलाकात हुई थी। वैक्सीन पर धर्मगुरुओं के संदेश को भी हमें जनता तक पहुंचाने पर विशेष जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि एक चुनौती अफवाह और लोगों में भ्रम की स्थिति भी है। अभी बातचीत के दौरान भी इसका जिक्र किया गया है। इसका एक बड़ा समाधान है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। आप इसमें स्थानीय धर्मगुरुओं की भी मदद और ज्यादा ले सकते हैं।

इस बैठक के दौरान उन सभी जिलों का ज़िक्र किया गया जहां 50 प्रतिशत से कम लोगों के टीकाकरण की पहली डोज लगी है और दूसरी डोज भी बहुत कम लोगों को लगी है। बैठक में पीएम मोदी इन सभी जिलों में कम टीकाकरण के कारणों की समीक्षा के साथ-साथ इससे निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर भी चर्चा की।


0 Response to "कोरोना संक्रमण बचाव के लिए पीएम मोदी का मंत्र- हर घर टीका, घर-घर टीका..."

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article