सड़क पार करते समय बुज़ुर्ग महिला की वाहन टक्कर से हुई मौत...
फतेहपुरः जिला फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बजरंगापुर के पास गुरुवार शाम एक वाहन की चपेट में आने से एक 56 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि दुर्घना के बाद बुज़ुर्ग महिला को गांव के पास के नर्सिंग होम में ऐडमिट किया गया जहां महिला कि इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं मृतकों के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर नशे की हालत में गलत इंजेक्शन लगा दिया है जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला शाम 4 बजे जंगल से अपने घर जा रही थी उसी दौरान तेज़ रफ्तार में सड़क से गुज़र रही गाड़ी की चपेट में आ गई, मृतक महिला का नाम मुरली देवी है बजरंगापुर की रहने वाली थी। हालांकि परिजनों के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के पुत्र श्याम सिंह व होरीलाल ने बताया कि नर्सिंग होम का डाक्टर नशे की हालत में था। उसने इलाज के दौरान मेरी मां को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद मां की मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने इलाज से पहले 20 हजार रुपये जमा कराए थे। हालांकि मां की मौत के बाद नर्सिंग होम में 10 हजार रुपये औरे जमा करने को कहा उसके बाद मां के शव को सौंपा गया। परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद वह डॉक्टर के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराएंगे। थाना रणजीत बहादुर सिंह ने बताया तहरीर आने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "सड़क पार करते समय बुज़ुर्ग महिला की वाहन टक्कर से हुई मौत..."
Post a Comment