ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही के चलते बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत...
फतेहपुरः सदर विधायक आवास के पास लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते गुरुवार रात एक युवक की जान चली गई है। आपको बता दें कि पुलिया निर्माण के दौरान अफसरोें के तरफ से न तो कोई संकेतक लगवाए गए है और न ही कोई पुलिया की दीवार के दोनों तरफ गड्ढों में मिट्टी से पुराई की गई है। हालांकि जिसका खामियाज़ा एक बाइक सवार युवक को अपनी मौत से चुकाना पड़ा, बाइक सवार युवक अपनी रफ्तार से था जिसके बाद बाइक सीधे पुलिया से जा टकराई जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि मृतक युवक का नाम गिरजेश श्रीवास्तव उर्फ विजय श्रीवास्तव जिसकी उम्र 37 साल थी। गुरुवार की रात विजय अपने रिशतेदार के घर से लौट रहा था। तेलियानी ब्लाक रोड पर लोक निर्माण विभाग पुलिया का निर्माण करा रहा है वहीं पुलिया को दो हिस्सों में बनाया जा रहा है। आधे हिस्से को बनाकर यातायात चालू है जबकि दूसरे हिस्से का निर्माण जारी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में ठेकेदार ने पुलिया की दीवार बनाकर स्लेप डाल दी है। लेकिन दीवार के दोनों तरफ हुए गड्ढों की पुराई नही करी गई है। इसके अलावा निर्माण प्रगति पर होने का संकेतक भी नहीं लगाया है। निर्माण कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों की यही लापरवाही गुरुवार रात हादसे का कारण बनी।
रिश्तेदार के घर लौटते समय विजय श्रीवास्तव की बाइक पुलिया से टकराई और वह सीधा पुलिया से टकराकर घायल हो गया। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल भेजा।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अनूप सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन जिसके खिलाफ भी तहरीर देंगे, मुकदमा दर्ज करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही के चलते बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत..."
Post a Comment