पार्टी की मर्जी से लडे़गें विधानसभा चुनाव- मुख्यमंत्री योगी
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पार्टी जहां से विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला करेगी वहां से लड़ेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री योगी ने पहलीबार विधानसभा चुनाव में खुद के लड़ने को लेकर कोई टिप्पणी की है गोरखनाथ मंदिर में मौजूद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पहली बार आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने के बारे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह पार्टी की मर्जी और पार्टी के फैसले पर चुनाव लड़ेंगे। इस समय योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के विधानसभा परिषद के सदस्य हैं वहीं योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पार्टी का एक संसदीय बोर्ड है और वह बोर्ड तय करेगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा।
मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि सरकार ने अपने साडे 4 साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश को विकास की ओर लाएं है हालांकि सरकार बनने से पहले जो भाजपा ने कहा था उसे साडे 4 वर्षो में हर क्षेत्र में उसे करके दिखाया है वहीं योगी सरकार का कहना है कि वर्ष 2017 में जब सत्ते में आए तो सबसे पहले कानून व्यवस्था को बेहतर किया। साडे 4 वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ है सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं।
0 Response to "पार्टी की मर्जी से लडे़गें विधानसभा चुनाव- मुख्यमंत्री योगी"
Post a Comment