ओमिक्रोन का कहर लापरवाह दिखा शहर...
फतेहपुर: जहाँ देश में ओमीक्रोन का कहर तेज़ी से बढ़ रहा है वहीं सभी जिलों में जिला अधिकारी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिससे लोगों में संक्रमण न फैले
लेकिन जिला फतेहपुर में कोरोना संक्रमण के खतरे के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी बिना पीपीई किट पहने जांच के सैंपल ले रहे हैं। हालांकि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। इसके बाद भी स्वास्थ्यकर्मी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। स्थिति यह है कि जांच शिविर भी खुले में लगाए जा रहे हैं। शिविर में भी नियमों का उल्लंघन सरे आम किया जा रहा है। लैब टेक्नीशियन सैंपल लेते समय कोरोना के खतरे के प्रति बेपरवाह नजर आ रहे हैं।
जिला महिला अस्पताल के प्रशासनिक भवन के बगल में एंबुलेंस खड़ी होती है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमण की पिछले कुछ दिनों से जांच के लिए सैम्पल ले रही हैं। सोमवार को भी यहां लैब टेक्नीशियन खुले में बिना पीपीई किट के संदिग्धों की जांच के लिए सैंपल लेते हुए नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की इस प्रक्रिया पर यहां अन्य मरीज के तीमारदार भी विभाग पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ यही हालत बिन्दकी सीएचसी में देखने को मिलें हैं, जहां सैम्पलिंग कर रहे कर्मचारी बिना पीपीई किट के नजर आए हैं। यह नजारा आज ही नहीं पिछले कई महीनों से देखने को मिल रहा है। हालांकि इतना ही नहीं मौजूदा समय में विदेश से बड़ी संख्या में लोग लौट रहे हैं, उनकी जांच को जाने वाली टीमों में भी ओमीक्रोन को लेकर जरा भी खौफ देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं दो दिन पहले निकले दो पाजिटिव केस के मामले में स्वास्थ्य टीम संक्रमितों के गांव भी बिना पीपीई किट के पहुंची थी|
0 Response to "ओमिक्रोन का कहर लापरवाह दिखा शहर..."
Post a Comment