जिला फतेहपुर के बहुआ ब्लॉक बाज़ार में आग लगने से दुकानदार का हुआ काफ़ी नुकसान...
फतेहपुर: जिला फतेहपुर के बहुआ ब्लॉक बाज़ार में जूते चप्पल की दुकान में मंगलवार रात आग लग गई। हालांकि दुकान मलिक को सुबह घटना की जानकारी हुई। वह मौके पर पहुंचकर अपनी दुकान का हाल देखा जो कि पूरी तरह जल चुकी थी वहीं दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था। दुकान मालिक ने इस पूरी घटना कि सूचना पुलिस को दी है।
आपको बता दें कि ललौली थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर बहुआ निवासी मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी कृष्णा बाजार में लोहे की गुमटी में जूता चप्पत की दुकान चलाते थे । सुबह उसे सूचना मिली कि गुमटी से धुंआ निकल रहा है। वह पहुंचा और किसी तरह शटर खोला तो अंदर रखा सामान धू धू कर जल रहा था। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फायर पुलिस को फोन किया ।
लोगों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक सारा सामान जल कर राख हो चुका था। फायर ब्रिगेड के न पहुंचने से लोगों में नाराजगी देखने को मिली। उधर, दुकानदार को आशंका है कि किसी ने रंजिशन उसकी दुकान को आग के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि दुकानदार की शिकायत पर जांच की जा रही है।
0 Response to "जिला फतेहपुर के बहुआ ब्लॉक बाज़ार में आग लगने से दुकानदार का हुआ काफ़ी नुकसान..."
Post a Comment