-->
फतेहपुर में किसानों से एडवांस रकम लेने के मामले में केंद्र प्रभारी समेत दो के खिलाफ केस दर्ज...

फतेहपुर में किसानों से एडवांस रकम लेने के मामले में केंद्र प्रभारी समेत दो के खिलाफ केस दर्ज...


फतेहपुर:
जहाँ सरकार किसानों को सहूलियत देने के लिए बेहतर कदम उठा रही है वहीं सरकारी कर्मचारी अपने फायदे के लिए किसानों को प्रताड़ित कर रहें है, धान खरीद केंद्र पर अनियमितिता बरतने और किसान से कटौती की एडवांस रकम लेने के मामले केंद्र प्रभारी समेत दो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिला प्रबंधक पीसीएफ ने प्रभारी पर अनुचित लाभ के लिए नियम विरुद्ध रिटायर कर्मचारी से काम कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निलंबित किए जाने को लिखापढ़ी की है। उधर, पुलिस ने केंद्र प्रभारी त्रिभुवन मौर्य और अनाधिकृत रूप से काम कर रहे राजेन्द्र मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है।

पीसीएफ के धान खरीद केंद्र सीतापुर में प्रभारी त्रिभुवन मौर्या और रिटायर कर्मी राजेन्द्र मौर्य द्वारा आशिकपुर औरैया निवासी ननकवा सिंह से कटौती के नाम पर एडवांस रकम लेने का वीडियो सामने आया था। डीएम अपूर्वा दुबे ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीसीएफ के जिला प्रबंधक रोहित कुमार को धान खरीद में अनियमितता बरतने व किसान से उगाही के मामले में केंद्र प्रभारी समेत संलिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए थे।

जिला प्रबंधक ने मंगलवार देर रात केंद्र प्रभारी व रिटायर कर्मी के खिलाफ उगाही का मुकदमा दर्ज कराया है। एसएचओ थरियांव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर केंद्र प्रभारी त्रिभुवन मौर्य और अनाधिकृत रूप से काम कर रहे रिटायर कर्मी राजेन्द्र मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है।

0 Response to "फतेहपुर में किसानों से एडवांस रकम लेने के मामले में केंद्र प्रभारी समेत दो के खिलाफ केस दर्ज..."

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article