रोडवेज़ बस यात्रियों की बढ़ सकती है दिक्कते...
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने रोडवेज़ बसों की मांग की है आपको बता दें विधानसभा चुनाव कराने के लिए 44 और बसें मांगी गई हैं। पहले चरण के मतदान होने के बाद चुनाव आयोग ने बाकी के चरण में कुछ बसों की मांग की है हालांकि रोडवेज़ बस कम होने के कारण आम जनता को सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में डिपो में सिर्फ 23 बसें अनुबंधित और नौ बसें विभागीय बचेंगी। यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए अनुबंधित बसों के मालिकों को एक बस में दो-दो चालक लगाए जाने की तैयारी है।
फतेहपुर डिपो में 112 बसें हैं, जिसमें 23 अनुबंधित और 89 निगम की बसें हैं। निगम की 36 बसें पहले चरण के विधानसभा चुनाव में भेजी जा चुकी हैं। ये बसें 20 को वापस लौटेंगी और 21 को फिर से चली जाएंगी।
इसके अलावा चौथे चरण के लिए 44 बसें और 21 फरवरी को भेजी जाएंगी। इन बसों के जाने के बाद डिपो में निगम की सिर्फ नौ बसें बचेंगी। ऐसे में रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों की समस्याएं और बढ़ जाएंगी।
क्योंकि जिन बसों की हालात अच्छी है, वे तो चुनाव में चली जाएंगी। जो बसें खस्ताहाल हैं, वह स्थानीय मार्गों में संचालित होंगी। ऐसे में यात्रियों की समस्या बढ़ना लाजिमी है।
इधर परिवहन विभाग ने इस स्थिति से निपटने के लिए शनिवार को वर्कशाप में बस चालक व अनुबंधित बस मालिकों के साथ वार्ता की। एआरएम एमएल केसरवानी ने कहा कि बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
इसके लिए अनुबंधित बसों में दो-दो चालक लगाए जाएं। ताकि एक चालक की ड्यूटी खत्म होने के बाद दूसरा चालक ड्यूटी संभाल ले। 21 से 24 फरवरी तक कुछ दिक्कतें ज्यादा आएंगी। उन्हें हल करने के लिए चालक, परिचालक अपना सहयोग दें। इस मौके पर सीनियर फोरमैन डीएस विश्वकर्मा मौजूद रहे।
0 Response to "रोडवेज़ बस यात्रियों की बढ़ सकती है दिक्कते..."
Post a Comment