-->
अफसरों की टीम ने मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रक को किया सीज...

अफसरों की टीम ने मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रक को किया सीज...


फतेहपुर:
 अढावल के खदानों में अवैध खनन, विवाद और ओवरलोडिंग की शिकायतों पर अफसरों ने क़ड़ा रुख अपनाया। एसडीएम सदर की अगुवई में टीम ने ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ की। भनक लगते ही संचालकों ने मार्ग को जाम करा कर ओवरलोड वाहनों को गांव की गलियों और बागों में छिपा दिया। आठ किमी पैदल चल पहुंचे अफसरों ने 60 वाहनों के खिलाफ सीज करते हुए 62 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।


एसडीएम सदर नंद प्रकाश मौर्य की अगुवई में संयुक्त टीम ने ललौली में बांदा की ओर से आ रहे दो ओवरलोड वाहनों को सीज किया। हालांकि टीम की भनक लगते ही अढ़ावल खदान संचालकों ने खदान से कई किमी पहले दो वाहनों को रास्ते में खड़़ा कर आवागमन बाधित करते हुए खदान से निकले वाहनों के अढ़ावल गांव, मजरों और बागों में छिपा कर खड़े कर दिए गए।

आपको बतादें की एसडीएम समेत टीम मौके पर वाहन छोड़ कर पैदल खदान की ओर रवाना हुए। ग्रामीणों की सूचना पर अफसरों ने करीब पांच घंटे चली कार्रवाई में एक के बाद एक 60 ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ करते हुए कार्रवाई की। एसडीएम ने बताया कि बांदा की ओर से आ रहे दो वाहनों समेत साठ वाहनों को सीज किया गया है, जबकि दो वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। शाम पहर सुरक्षा की दृष्टिकोण से खदानो पर नहीं पहुंचे। अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

0 Response to "अफसरों की टीम ने मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रक को किया सीज..."

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article