नहरों में होगा पानी, किसानों की चेहरे में होगी ख़ुशहाली...
लखनऊ: सिचाई विभाग द्वारा नहरो की सफाई अभियान का काम समाप्त हो जाने के बाद अब सिंचाई विभाग ने नहरो को संचालित करने की कवायद शुरू कर दी है। नहरो के संचालन के लिए बंटवारा आने के बाद विभाग रोस्टर तैयार कराने में जुटा हुआ है, बताते है कि पहले सप्ताह एलजीसी को पानी दिया जाएगा जिससे इस नहर से पोषित होने वाले किसान लाभांवित हो सकेंगे इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है जिससे विभाग किसानों को शतप्रतिशत पानी दे सके। वहीं दूसरे सप्ताह पानी बढ़ने पर दोनो नहरों को एक साथ संचालित किए जाने का दावा किया जा रहा है।
8 दिसम्बर से किसानों को मिल सकती है राहत
नहर विभाग किसानों को 8 दिसम्बर से पानी देने का दावा कर रहा है। बताते है कि पहले दो सप्ताह तक एलजीसी को पानी दिया जाएगा , जिसके बाद आईडी को दो सप्ताह तक चलाया जाएगा। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस बार किसानों को रोस्टर के अनुसार पानी दिया जाएगा। जिससे उनके खेतों की सिंचाई करने में परेशानियां न उठानी पड़े।
रोस्टर के अनुसार पहले सप्ताह की अपेक्षा दूसरे सप्ताह पानी मे बढ़ोत्तरी होने का विभाग के अफसर अनुमान लगा रहे है। जिससे दोनों नहरो को संचालित किया जा सके बताते है कि पहले सप्ताह 950 क्यूसेक के करीब जबकि दूसरे सप्ताह करीब 13 सौ क्यूसेक पानी आएगा। जिससे दोनों नहरो से पानी मिल सकेगा हालांकि आईडी को कम पानी मिलेगा।
नरौरा बांध से छोड़ जाएगा पानी
विभागीय सूत्रों का कहना है कि नरौरा बांध से गुरुवार को पानी छोड़ दिया गया है। जिससे करीब तीन दिनों बाद कानपुर ब्रांच तक पानी पहुच सकेगा। बताते है कि कानपुर ब्रांच में पानी आने के बाद जिले की सीमा मील 19.5 तक पानी आने में दो दिनों का समय लगता है। वही विभाग इस बार पूरा पानी देने का दावा कर रहा है।
0 Response to "नहरों में होगा पानी, किसानों की चेहरे में होगी ख़ुशहाली..."
Post a Comment