फतेहपुर जिला अधिकारी अपूर्वा दूबे ने ट्राई साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी...
फतेहपुर: विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली एवं ट्राई साइकिल रेस कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में दीप प्रज्वलित कर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा ने दिव्यांगों की ट्राई साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेस दो चरणों मे हुई सम्पन्न हुई।
प्रथम चरण में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पाने विजेता लवकुश कुमार,मान सिंह,हरी प्रसाद व द्वितीय चरण में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पाने विजेता पवन कुमार,के के प्रजापति,हरी प्रसाद को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान करने के लिए न छूटे लोकतंत्र के इस महापर्व में दिव्यांग मतदाता ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करना एक नेकदृष्टि कोण हैं, इससे मतदाताओ को मतदान करने के लिए समाज को नया उत्साह भरेगा।
मतदान के दिन 23 फरवरी 2022 को सवेदनशीलता दिखाते हुए मतदान केंद्र में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करे।लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाये। उन्होंने कहा कि सब काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो,पहले मतदान फिर जलपान स्लोगन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।उन्होंने कहा कि यदि लोकतंत्र मजबूत होगा तो हम लोग मजबूत होंगे।
मतदान प्रतिशत बढ़े,इससे हमारे जनपद का नाम प्रदेश में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। इस मौके पर सीडीओ सत्य प्रकाश,प्राशिक्षु आई एस निधि बंसल,अपर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, कुन्दन राज कपूर,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा,स्टेट यूथ ऑइकन डॉ अनुराग श्रीवास्तव मौजूद रहे।
0 Response to "फतेहपुर जिला अधिकारी अपूर्वा दूबे ने ट्राई साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी..."
Post a Comment