-->
जिला फतेहपुर की सदर सीट से सपा और बीजेपी आमने सामने हैं, हालांकि की फतेहपुर लोधी बाहुल्य सीट है...

जिला फतेहपुर की सदर सीट से सपा और बीजेपी आमने सामने हैं, हालांकि की फतेहपुर लोधी बाहुल्य सीट है...


फतेहपुर:
 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में विधानसभा चुनावमें सदर सीट से सपा और बीजेपी आमने सामने है तो कांग्रेस व बसपा तीसरे चौथे की लड़ाई लड़ रही है। हालांकि सदर सीट से बीजेपी उम्मीदवार विधायक विक्रम सिंह दो बार से विधायक है अब देखना ये दिलचस्प होगा की इस बार फतेहपुर सदर की जनता किसको चुनती है अपना नेता। वहीं अगर बात की जाए सपा की तो समाजवादी पार्टी ने पूर्व नगर पालिका परिषद के चेयरमैन चंद्र प्रकाश लोधी को प्रत्याशी घोषित किया है। क्योंकि इस विधानसभा सीट में लोधी वोट बैंक ज्यादा हैं।

कांग्रेस व बसपा ने उतारे मुस्लिम प्रत्याशी

आपको बता दें की फतेहपुर विधानसभा एक समय में बसपा का गढ़ काहा जाता था, हालांकि इस बार बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी अयूब अहमद को टिकट दिया है अय्यूब अहमद बसपा के पुराने सक्रिय कार्यकर्ता है। यह भी मुस्लिम वोट बैंक व बसपा के पक्के वोटर को लेकर चुनावी मैदान में है। कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय से युवा चेहरा के तौर पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोहसिन खान को चुनाव मैदान में उतारा है। जो युवाओं के वोट बैंक को आधार बनाकर जीत हासिल करने में लगे है। सदर सीट से दो मुस्लिम समुदाय से कांग्रेस व बसपा से प्रत्याशी होने के कारण मुस्लिम समुदाय अभी शांत है। फतेहपुर में चौथे चरण में मतदान हैं यानी 23 फरवरी को, आखिर फतेहपुर की जनता किस पार्टी के प्रत्याशी को अपना नेता मानती हैं इसका परिणाम 10 मार्च को देखने को मिलेगा...


0 Response to "जिला फतेहपुर की सदर सीट से सपा और बीजेपी आमने सामने हैं, हालांकि की फतेहपुर लोधी बाहुल्य सीट है..."

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article