-->
रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दिलवाने के बहाने किया लाखों की ठगी...

रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दिलवाने के बहाने किया लाखों की ठगी...


Fatehpur Report:
 जिला फतेहपुर में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी का केस सामने आया है बताया जा रहा है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के बहाने एक होटल संचालक ने चार युवकों से ठगी की है। हालांकि जाली जोइनिंग लेटर भी डाक द्वारा युवकों के घर भेजे गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जिला फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव निवासी मोहम्मद मोईन खान का कहना है कि 22 फरवरी 2021 को दोपहर लखनऊ बाईपास स्थित एक होटल के संचालक ने रेलवे भर्ती बोर्ड प्रयागराज में ग्रुप डी की भर्ती होने की जानकारी दी। उसने विभाग में अपनी अच्छी पकड़ बताकर नौकरी के लिए रुपये देने की बात कही। मोईन के मुताबिक उसने कर्ज लेकर 5.60 लाख रुपये अपनी भर्ती के लिए दो मार्च 2021 को दाउद और निजामुल हसन के सामने संचालक को दिए।

वहीं ठगी कर्ता ने एक माह के अंदर नियुक्ती पत्र मिलने की बात कही। कुछ महीनों बाद 21 जुलाई को डाक द्वारा  उसके घर जोइनिंग लेटर भी प्राप्त हुआ। वह लेटर नौकरी के लिए प्रयारागज रेलवे विभाग के कार्यालय पहुंचा। जहां उसे फर्जीवाड़े का पता लगा।

उसने रुपये वापस मांगे। होटल संचालक ने रुपये लौटाने से मना कर दिया और गाली गलौज धमकी देकर भगा दिया। मोईन ने बताया कि उसने गांव के अन्य लोगों को भी नौकरी की जानकारी दी थी। इस पर गांव के मोहम्मद कैफ, मोहम्मद इरफान, इकराम हुसैन ने भी पांच-पांच लाख रुपये होटल संचालक को नौकरी के लिए दिए थे। उन्हें भी कुछ दिन बाद ठीक उसकी तरह ही फर्जी जोइनिंग लेटर मिला है।

आखिर कब तक ऐसे लुटेरे देश के युवाओं रोज़गार के नाम पर ठगी करते रहेंगे हालांकि इंस्पेक्टर अमित मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

0 Response to "रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दिलवाने के बहाने किया लाखों की ठगी..."

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article