फिरौती की रकम न देने पर व्यापारी इरफ़ान की हुई निर्मम हत्या...
Fatehpur Report: खागा तहसील के पौली गांव में एक व्यापारी को अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी है हालांकि पुलिस ने व्यापारी के हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!
वहीं व्यापारी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है परिजनों का कहना है कि अगर इरफ़ान की हत्या हुई है तो कम से कम उसका शव हमें दें पूरे गांव में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है हालांकि अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए काहा है कि प्रशासन व्यापारी के शव को तलाशने में जुटी है!
आपको बता दें कि 21 जुलाई को पौली गांव निवासी वेल्डिंग व्यापारी इरफान के अपहरण के बाद 20 लाख की फिरौती के लिए हत्या कर दी गई थी। आरोपियों के मुताबिक उन्होंने इरफान के शव को गाजीपुर क्षेत्र स्थित यमुना नदी में फेंका था। पुलिस, गोताखोर और एसडीआरएफ की टीमें बीते दो दिनों से यमुना में शव की तलाश कर रही हैं, लेकिन शव हाथ नहीं लगा।
रविवार को कोतवाली पुलिस ने अपहरण, फिरौती धाराओं में पकड़े गए सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
धर्मेंद्र कुमार, दीपक मौर्य, अभिषेक गुप्ता, सुरेंद्र उर्फ बबलू, कुलदीप मौर्य, अनिल कुमार इन आरोपियों के पास से एक कार or और कई मोबाइल फ़ोन बरामद हुए है!
0 Response to "फिरौती की रकम न देने पर व्यापारी इरफ़ान की हुई निर्मम हत्या..."
Post a Comment